सोनभद्र, मई 19 -- खलियारी, हिन्दुस्तान संवाद। नगवां ब्लाक क्षेत्र के वन रेंज माची क्षेत्र के करही बंधी क्षेत्र में वन भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर रविवार को वन विभाग की टीम मौकेपर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों के सामने मौके पर जांच किया। नगवां ब्लाक के वन रेंज माची के सहायक रेंजर रामजी लाल ने बताया कि जो जमीन पर कब्जा किया गया है, उनके पास कैनाल विभाग से रसीद मिला है और कुछ जमीन वन विभाग के क्षेत्र में है। उस पर किसी का कोई कब्जा नहीं है। वहीं जो जमीन वन रेंज क्षेत्र में है और उस प्लान्टेशन अभी तक नहीं हो पाया है। उस पर विभाग से पौधरोपण और बाउंड्री वॉल करने के लिए विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी। जैसे ही धन आवंटन होगा तत्काल उस जमीन को भी अपने कब्जे में ले लिया जाएगा। कुछ जांच कैनाल विभाग की अनुपस्थिति के कारण नहीं हो पा रहा है। कैनाल विभाग, रा...