गाज़ियाबाद, अक्टूबर 8 -- मोदीनगर, संवाददाता। कोर्ट के आदेश के बाद भी भूमि पर कब्जा नहीं मिलने पर पीड़ित बुजुर्ग ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। पीड़ित का आरोप है कि तहसील प्रशासन भूमाफिया द्वारा कब्जा किए गए उसके भूमि को खाली नहीं करा रहा है। इस संबंध उसने में एसडीएम से लिखित में शिकायत कर जल्द कार्रवाई की मांग की है। गाजियाबाद के नीति खंड क्षेत्र के रहने वाले राकेश वत्स ने तीन वर्ष पहले मुरादनगर क्षेत्र के डिडौली गांव के निकट एक कृषि भूमि खरीदी थी। बुजुर्ग के अनुसार गत वर्ष स्थानीय भूमाफिया ने उनकी भूमि पर कब्जा कर लिया था। पीड़ित ने भूमाफिया के खिलाफ जिला न्यायालय में वाद दायर किया था। इसमें फैसला उनके पक्ष में आया। उन्होंने बताया कि नौ सितंबर को न्यायालय ने भूमि खाली कराने के लिए तहसील प्रशासन को निर्देश दिए थे। बुजुर्ग का आरोप है कि आदेश...