अमरोहा, फरवरी 1 -- अमरोहा। भूमि पर कब्जा दिलाने की एवज में एक लाख रुपये वसूलने और विपक्षी से हमसाज होकर मारपीट करने के मामले में मंडी धनौरा तहसील में तैनात लेखपाल लक्ष्मण सिंह के अलावा दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होगी। किसान की पत्नी के प्रार्थनापत्र पर सुनवाई करते हुए सीजेएम कोर्ट ने इस बाबत प्रभारी निरीक्षक को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश जारी किया है। इतना ही नहीं सात दिन के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट भी कोर्ट में तलब की है। मामला मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर इनायत से जुड़ा है। यहां पर रहने वाली बंटी के पति की गांव के ही पास पुश्तैनी कृषि भूमि है। राजस्व रिकार्ड में भी उनका नाम दर्ज है। प्रार्थना पत्र के मुताबिक कुछ साल पहले किसान दंपति ने गांव निवासी मंसूरी को खेतीबाड़ी के लिए अपनी कृषि भूमि ठेके पर दी थी। 29 अगस्त 2024 को ब...