आजमगढ़, जून 13 -- सरायमीर। स्थानीय कस्बा के गड़वा गांव के एक भूखंड पर गांव के लोग दुर्गा पंडाल लगा रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि बुधवार की रात को करीब नौ बजे दूसरे गांव से दर्जन भर की संख्या में आए भू माफिया उक्त भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने लगे। ग्रामीणों ने जब प्रतिरोध किया तो भू माफियाओं ने ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पीड़ितों ने थाने पर सूचना दी, तो पुलिस ने पीड़ितों को ही थाने पर बैठा लिया। गुरुवार को गड़वा गांव की दर्जनों की संख्या में महिलाएं और पुरुष जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। ज्ञापन देने वालों में श्रीराम, बबलू, अमित कुमार, राम बचन, अच्छेलाल बनवारी आदि लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...