सुल्तानपुर, सितम्बर 11 -- कुड़वार, संवाददाता पुश्तैनी आबादी की भूमि पर विपक्षियों द्वारा जबरन सीमेंट का खम्भा गाड़ने से मना करने पर लगभग दर्जन भर लोगों ने घर में घुसकर महिला की पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने दौड़ी दो अन्य महिलाओं को मारा पीटा गया। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरे शीतलदास महंथ मजरे बहरमपुर गांव का है। जहां गांव निवासी पीड़ित उदयराज ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि प्राथी की पुश्तैनी आबादी की जमीन है। जिस पर बुधवार सुबह गांव निवासी अवधेश, राजेश, दिनेश, शैलेन्द्र , विवेक, हेमराज, शुभम आदि लोग घर की महिलाओं के साथ उक्त जमीन पर खम्भा गाड़कर कब्जा करने लगे। मना करने पर उक्त लोग लाठी डंडा लेकर घर में घुसकर पत्नी उर्मिला देवी को मारने-पीटने लगे। हल्ला गुहार पर बीच बचाव करने दौड़ी बगल की दो महिलाओं को भी मारा-पीटा गया। जिन्हे...