झांसी, नवम्बर 12 -- कई बार शिकायतों के बाद वृद्ध,बेवा ने एक बार फिर लगाई जिलाधिकारी से गुहार झांसी संवाददाता। झांसी।दबंग पिता-पुत्रों ने कृषि भूमि पर अवैध कब्जा कर, जबरन खेत जोत लिया, विरोध करने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी ।कई बार शिकायत करने के बाद थाने से चलता किए जाने पर पीड़िता ने एक सप्ताह पहले जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की थी। इसके बाद भी कोई सुनवाई न होने पर वृद्ध व विधवा महिला ने एक बार फिर जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। थाना बबीना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुढ़पुरा निवासी मालती पत्नी स्व० वृक्षराज लोधी ने आरोप लगाया है कि गांव के ही मंगल पाल व उसके पुत्र मातादीन, सुन्दर मौजा-बुढ़पुरा तहसील जिला झांसी स्थित उसकी आराजी संख्या 369 रकवा 1.6190 कृषि भूमि पर अवैध कब्जा कर उसको दो वर्षों से खेती नहीं करने दे रहे हैं।बताया कि ...