औरंगाबाद, जून 10 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विद्यालय भवन निर्माण के लिए जमीन देने वाले दानदाताओं के परिजनों को विभिन्न कार्यक्रमों में आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर लोक शिकायत निवारण में एक वाद दर्ज कराया गया था। कुटुंबा प्रखंड के सिमरी कला गांव निवासी योगेंद्र प्रसाद सिंह ने आवेदन देते हुए कहा था कि राजकीय कृत उच्च विद्यालय, महाराजगंज के निर्माण में कई लोगों ने भूमि दान दी थी। जब तक भूमि दान करने वाले लोग जीवित थे तब तक विद्यालय में विशेष समारोह गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, सरस्वती पूजा आदि में उन्हें आमंत्रित किया जाता रहा। उनकी मृत्यु के बाद उन्हें आमंत्रित करने की परंपरा बंद हो गई। इसको लेकर अगली पीढ़ी के लोग उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। पड़ोस के जिले में भूमि दान करने वाले लोगों के मरने के बाद भी उनकी पीढ़ी को विशेष समारोह मे...