पटना, अगस्त 17 -- भूमि के दस्तावेजों में सुधार के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से 16 अगस्त से राजस्व महाअभियान शुरू है, लेकिन पटना जिले में पहले से ही 11 हजार से अधिक मामले लंबित हैं। लोगों ने 2024 में ही भूमि के दस्तावेज में सुधार के लिए आवेदन दिया है, लेकिन अबतक इसका निपटारा नहीं हो सका है। अब भी पांच अंचल ऐसे हैं जहां लोगों के आवेदन अधिक संख्या में लंबित हैं। अब राजस्व महाअभियान में ऐसे मामलों के निपटारे की तैयारी की जा रही है। जिन अंचलों में दस्तावेज सुधार के लिए सबसे अधिक आवेदन लंबित हैं उसमें बिहटा, संपतचक, दानापुर और फुलवारीशरीफ शामिल हैं। इन अंचलों में दस्तावेज सुधार के इसीलिए मामले लंबित पड़े हुए हैं क्योंकि राजस्व कर्मचारियों के स्तर से प्रारंभिक सत्यापन कर उसे राजस्व अधिकारी या अंचलाधिकारी के पास नहीं भेजा गया है। अधिक...