किशनगंज, अगस्त 8 -- पोठिया। निज संवाददाता राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा प्रस्तावित राजस्व महाअभियान के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को पोठिया प्रखंड सभाकक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी,राजस्व कर्मचारी, विकास मित्र,पंचायत सचिव,अंचल अमीन,पंचायत रोजगार सेवक उपस्थित हुए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुँचे दो सदस्यीय टीम द्वारा पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अभियान की रूपरेखा,उद्देश्य और क्रियान्वयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। बताया गया कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक प्रखंड के सभी पंचायतों में दो सदस्यों की टीम डोर-टू-डोर पहुंचकर जमाबंदी पंजी का वितरण करेंगे। पटना से प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे अनुदेशक राजेश कुमार ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि दस्तावेजों में सुधार की प्रक्रिय...