पटना, नवम्बर 25 -- आईसीएआर पटना में मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में भूमि एवं जल प्रबंधन में आधुनिक तकनीक के उपयोग की जानकारी दी गई। पटना, गया जी, वैशाली और जहानाबाद जिले के एटीएम, बीटीएम, कृषि समन्वयक, आत्मा के उपपरियोजना निदेशक और प्रखंड कृषि एवं उद्यान पदाधिकारियों ने इसके गुर सीखे। कार्यशाला में इन्हें जीआईएस और मशीन लर्निंग की जानकारी दी गई। उद्घाटन सत्र में संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि आधुनिक कृषि में डिजिटल तकनीक की परिवर्तनशील भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कृत्रिम बुद्धिमता(एआई), मशीन लर्निंग, रिमोट सेंसिंग, जीआईएस जैसी तकनीकें संसाधन दक्षता बढ़ाती हैं। ये जलवायु सहिष्णु कृषि एवं टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध हो रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...