कौशाम्बी, अप्रैल 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरसवां ब्लॉक क्षेत्र के बैरागीपुर में नवीन पशु चिकित्सालय का निर्माण जल्द शुरू होगा। इसके लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने एसडीएम सदर को पत्र भेजकर भूमि का सीमांकन कराने को कहा है। सरसवां ब्लॉक के यमुना की तराई में बसे गांवों के पशुपालकों को बीमार पशुओं का इलाज कराने के लिए झोलाछाप पशु चिकित्सकों की मदद लेनी पड़ती है। इसे देखते हुए बैरागीपुर में नवीन पशु चिकित्सालय निर्माण कराने की मंजूरी मिल गई है। मामले में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने एसडीएम सदर अजेंद्र सिंह को पत्र लिखकर भूमि का सीमांकन कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि भूमि का चिन्हांकन होते ही नवीन पशु चिकित्सालय का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। इससे क्षेत्रीय पशुपालकों को पशुओं के इलाज, गर्भाधान आदि कार्यों म...