रामपुर, फरवरी 18 -- टांडा। भाजपा नेता की शिकायत पर सोमवार को राजस्व टीम ने भूमि की पैमाइश कराने के बाद भूमि चिह्निकरण करते हुए इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी। तहसीलदार शिवकुमार शर्मा ने बताया कि भूमि खली कराने के लिए धारा 67 के तहत नोटिस भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष रोहित सैनी द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी। जिसमें कहा गया था कि मदरसा और एक मिल द्वारा रास्ते की सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया गया। उसे कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई थी। इस शिकायत के बाद गठित टीम में तहसीलदार शिवकुमार शर्मा, नायब तहसीलदार अमित कुमार, ईओ नगर पालिका पुनीत कुमार ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर पैमाइश कराई थी। रास्ते की भूमि पर निशान भी लगाए थे और प्लाटिंग के आंशिक भाग को जेसीबी से कब्जा मुक्त कराया था। तहसीलदार शिव कुमार ने बता...