हल्द्वानी, अगस्त 8 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान बागेश्वर निवासी चम्पा देवी ने बताया कि उन्होनें वर्ष 2013 में हाथीखाल में जमीन खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्री भी हो गई लेकिन अबतक दाखिल खारिज नहीं हुआ। उन्होंने बताया भूस्वामी द्वारा उसी भूमि को एक सप्ताह के भीतर दूसरे व्यक्ति व्यक्ति को बेच दिया, जिस वजह से उनकी दाखिल खारिज नहीं हो पाई। आयुक्त ने मामले में एसडीएम को जांच के आदेश कर साक्ष्य सही होने पर आरोपी के खिलाफ लैंड फ्रॉड एक्ट में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में रुद्रपुर निवासी देवीलाल टम्टा ने बताया कि उन्होंने रुद्रपुर दानपुर में किस्तों में 12 लाख रुपये में प्लॉट खरीदा था। प्लॉट खरीदते समय पहली किस्तों में 6 लाख 25 हजार क...