लोहरदगा, अगस्त 21 -- लोहरदगा, संवाददाता।भूमि क्रय विक्रय में एलपीसी की अनिवार्यता को समाप्त करने, नगर पर्षद क्षेत्र की भूमि को ऑनलाइन करने एवं धरधरिया और गढ़गांव को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग को लेकर पूर्व विधान पार्षद प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल बुधवार को लोहरदगा उपायुक्त से मिला।लोहरदगा जिला में भूमि की रजिस्ट्री के दौरान निबंधन कार्यालय में एलपीसी की अनिवार्यता और नगर परिषद् क्षेत्र अंतर्गत भूमि ऑनलाइन नहीं रहने के कारण आम जनमानस को हो रही कठिनाइयों से उन्हें अवगत कराया। मजबूर व्यक्ति जब अपनी भूमि को किसी कारण बस बेचना चाहता है तो उसे अपनी ही भूमि के एलपीसी की आवश्यकता होती है और इसके लिए वह अपने संबंधित अंचल कार्यालय में जाता है। जहां उससे मोटी रिश्वत मांगी जाती है और कभी कभी यह डिसमिल के हिसाब से हो...