बरेली, सितम्बर 16 -- अलीगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव राजपुर कलां में हुई 40 बीघा भूमि पर स्वामित्व को लेकर चल रहे विवाद में हुई दो पक्षों में फायरिंग के मामले में पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। छह लोगों को रविवार को जेल भेजा गया था। सोमवार को पुलिस ने एक पक्ष से सुरेश पाल, वीरेश पाल, अनूप तथा दूसरे पक्ष के अतुल, राहुल को हिरासत में लिया गया है। शनिवार को दिन दहाड़े 44 बीघा जमीन पर स्वामित्व को लेकर दो पक्षों के बीच हुई अंधाधुंध फायरिंग में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को जेल भेजा है, दोनों पक्षों की तहरीर पर 25 लोगों को नामजद करते हुए मुकद्मा दर्ज कराया गया है। लेखपाल, कानूनगो, दरोगा, सिपाही निलम्बित किये गए तथा इंस्पेक्टर को ट्रांसफर कर दिया गया। सीओ नितिन कुमार ने बताया ...