गोंडा, अगस्त 12 -- मेहनौन, संवाददाता। जमीन के विवाद को लेकर इटियाथोक कोतवाली पुलिस कोर्ट के आदेश पर एक दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। मामला कोतवाली इटियाथोक के तेलियानी पाठक है। यहां के रहने वाले दिनेश कुमार ने दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि गांव की एक पुश्तैनी जमीन को हमने 2019 में विपक्षी रवींद्र कुमार से बीस हजार में बेचीनामा लिखवाकर चारों तरफ से घेरकर मड़हा रखकर गुजर बसर कर रहा था। आरोप है कि विपक्षी जमीन से कब्जा हटाकर उसके द्वारा दी गई रकम हड़पने की योजना बनाई। दिनेश कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी एक राय होकर एक दर्जन से अधिक लोगों ने जमीन में रखे मड़ेहे और नींव को गिरा दिया। इसका विरोध जब मां सीता देवी ने किया तो विपक्षीगण लाठी डंडों से मारने पीटने लगे। बचाव में दौड़ी उसकी पत्...