सीतापुर, नवम्बर 25 -- इमलिया सुल्तानपुर। इमलिया सुल्तानपुर के चांदूपुर में मंगलवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। आरोप है कि इस बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तमंचे से फायर झोंक दिया। फायर से आसपास दहशत फैल गई। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। चांदूपर के काली प्रसाद ने तहरीर दी की गांव के ही कुछ लोग आए दिन गाली-गलौज व मारपीट करते हैं। आरोप है कि विवाद के दौरान विपक्षियों ने तमंचे से फायर कर दिया। किसी तरह वह बाल-बाल बच गये। गोली चलने की आवाज सुन बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये। थाना प्रभारी श्यामू कनोजिया के मुताबिक जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...