श्रावस्ती, अगस्त 1 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। विकास क्षेत्र जमुनहा की ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट में खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भूमि का पट्टा देने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया। गुरुवार को ग्राम पंचायत स्थित पंचायत भवन में प्रधान विजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें लेखपाल सुनील कुमार मिश्रा की ओर से भूमिहीन व्यक्तियों को चिन्हित किया गया। चिन्हांकन के बाद भूमिहीन ग्रामीणों को पट्टे की भूमि मुहैया कराने के लिए प्रस्ताव तैयार बनाया गया। लेखपाल सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि ऐसे गरीब परिवार जिनके पास कृषि कार्य के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है। उन्हें पट्टा बनाकर भूमि दिया जाएगा। जिससे वह खेती करके अपना जीवन निर्वहन कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...