हरदोई, जुलाई 12 -- हरदोई। लोनार थानाक्षेत्र स्थित आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रबंधक ने पांच लोगों पर धोखाधड़ी और नुकसान पहुंचाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आर्यावर्त बैंक ब्रांच लोनार में तैनात शाखा प्रबंधक गोविंद कुमार कश्यप ने लोनार थाने में तहरीर दी है। आरोप लगाते हुए बताया कि 27 सितंबर 2018 को सवायजपुर तहसील क्षेत्र के बरवन निवासी उदयवीर सिंह, मुन्नी देवी, मीना सिंह, दिल्ली पूर्वी भजनपुरा उत्तरी निवासी शशि दीक्षित और फर्रुखाबाद के पूरनपुर दरोड़ा निवासी रीतू देवी की जमीन पहले से ही उनकी बैंक में बंधक थी। बावजूद उन्होंने दूसरी बैंक में इस जमीन को बंधक कर दिया है, जिससे मिलीभगत के चलते धोखाधड़ी षड्यंत्र तरीके से वित्तीय नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हि...