मैनपुरी, नवम्बर 12 -- पुस्तैनी जमीन को कब्जामुक्त कराने को लेकर एलाऊ के ग्राम कुबेरपुर निवासी पूर्व सैनिक अपनी पत्नी व दिव्यांग समिति के अध्यक्ष राममोहन मिश्रा के साथ कलक्ट्रेट स्थिति तिकोनिया पार्क में धरना दे रहा है, दो दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। सैनिक ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है। थाना एलाऊ के कुबेरपुर निवासी पूर्व सैनिक विजेंद्र सिंह ने मंगलवार को अपनी पत्नी विमलेश कुमारी के साथ कलक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क में धरना शुरू किया। बताया कि उसकी गांव स्थित 34 हेक्टेयर भूमि पर गांव निवासी दबंगों ने कब्जा कर लिया है। कई बार एसडीएम भोगांव, तहसीलदार व लेखपाल से कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई गई लेकिन आज तक प्रशासन के नुमाइदों ने कोई कार्रवाई दबंगों पर नहीं की। जिससे उनके हौसले बुलंद हैं। कब्जा छोड़ने की बात कहने पर दबंग...