बुलंदशहर, नवम्बर 14 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मेरठ मंडल प्रभारी कैलाश भागमल कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को नई तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि बाहर चुंगी स्थित भूमि पर कुछ लोगों की ओर से अवैध रूप से प्लाटिंग कर कब्जा किया जा रहा है। जिसको लेकर पीड़ितों की ओर से 23 सितंबर को जिलाधिकारी के नाम पत्र भी दिया था। जिस पर एसडीएम ने जांच कराने की बात कही थीं। जिसके बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। मामले में उन्होंने शीघ्र सुनवाई किए जाने की गुहार लगाई। वहीं मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय को दिया। इसमें नौशाद, दिलशाद, मुकेश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...