बागपत, जुलाई 8 -- कलेक्ट्रेट में सोमवार को टिकरी व टटीरी कस्बे के लोगों ने प्रदर्शन किया। दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर के अंतर्गत टिकरी व टटीरी के भूमि अधिग्रहण में नियमानुसार मुआवजे के संबंध डीएम को पत्र सौपा गया। कस्बेवासियों ने बताया कि भूमि अधिग्रहण पीड़ित कृषकों को शहरी भूमि बताते हुए मात्र दो गुना लागू किया गया। जबकि दोनों कस्बों से जिस जमीन का अधिग्रहण किया गया है। वह भूमि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नोटिफाई किए गए रकबे के अनुसार हदूद भूमि है। डीएम अस्मिता लाल से अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए नियमानुसार मुआवजे के लिए एक कमेटी का गठन कर इस प्रकरण का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की गई। इस दौरान प्रमोद, मनोज, आकाश, राजकुमार, वीर सिंह, राजपाल, सतपाल, महराज, विद्यावती, नागेंद्र, सहेंद्र पाल, राजेंद्र, विनोद, रमेश, सोनू, अनीता, संतोष...