सहारनपुर, अप्रैल 28 -- सहारनपुर। कोतवाली मंडी पुलिस ने भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर कारोबारी से 22 लाख रुपये की ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चार फर्जी आधार कार्ड, 2.25 लाख की नगदी, स्कूटी, बाइक और चार मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। आरोपी लोगों को झांसे में लेकर ठगी करते थे। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला गणपत सराय के रहने वाले कारोबारी जहांगीर खान ने भूमि के नाम पर 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने अकरम, जहीर, सावेज, शहजाद, गुलशेर प्रधान, मोहम्मद हुसैन जिलानी और छह अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने सोमवार को अकरम, जहीर, सावेज और शहजाद क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपिय...