उन्नाव, जुलाई 17 -- उन्नाव, संवाददाता। मौरावां थाना क्षेत्र के गुलरिहा गांव के रहने वाले रामदास पुत्र राम नारायण बुधवार को जब बैंक ऑफ बड़ौदा से सात लाख रुपये निकालने आए हुए थे। तभी उन्हें दो अज्ञात युवक ने ठग लिया। यह घटना शहर के आईबीपी चौराहे के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की है। जहां पर रामदास अपने खाते से बड़ी रकम निकालने पहुंचे थे। पीड़ित रामदास ने पुलिस को बताया कि जैसे ही वह बैंक पहुंचे, दो युवक उनसे मदद के बहाने बातचीत करने में लग गए। दोनों ने चेक भरवाया और हस्ताक्षर करवा कर बैंक कर्मियों से रकम निकलवाई। उसके बाद दोनों युवक ने उन्हें भरोसे में लेकर कहां कि उन्हें भूख लगी है और चलकर कुछ खा लेते हैं। वृद्ध को साथ लेकर दोनों युवक पास ही के एक रेस्टोरेंट में ले गए और वहीं नाश्ता कराया। नाश्ते के दौरान भी दोनों युवक काफी आत्मीयता से पेश आत...