बोकारो, जुलाई 23 -- बोकारो। बोकारो परिसद सभागर में बुधवार को झारखंड के पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में पिछड़ा वर्ग से संबंधित विभिन्न मामलों की समीक्षा की गई। मौके पर आयोग के सदस्य नरेश वर्मा, लक्ष्मण यादव व नंद किशोर मेहता मौजूद थे। अध्यक्ष ने कहा कि जिले में पिछड़े वर्गों के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक व राजनीतिक स्थिति का अध्ययन करने के लिए टीम बोकारो आई है। बैठक के दौरान टीम ने जिले में संपन्न डोर टू डोर सर्वे, कार्यालय में आउटसोर्सिंग के माध्यम से हुई नियुक्ति में आरक्षण का लाभ व प्रावधान की स्थिति, पिछड़ा वर्ग के नागरिकों के जाति व आवासीय प्रमाण पत्र के लंबित आवेदनों की जानकारी ली। सही समय पर उपलबध कराएं प्रमाण पत्र साथ ही, टीम ने प्राकृतिक आपदा से होने वाली मृत्यु में पिछड़ा वर्गों के व्यक्...