सीवान, नवम्बर 25 -- गुठनी, एक संवाददाता। नगर पंचायत की स्थापना हुए भले ढाई साल से अधिक का समय हो गया। लेकिन नगर पंचायत अभी भी पूरी तरह अस्तित्व में नही आई। जिससे नगर पंचायत के हजारों के अंदर जगी बिकास की लौ अब शायद धीरे धीरे बुझ रही है। भूमि के अभाव में नगर पंचायत की एक दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण योजनाएं लंबित है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि 35 हजार से अधिक आबादी वाले नगर पंचायत में 15 वार्ड हैं। ऐसे में सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। संसाधन के नाम पर दूसरे विभागों पर निर्भर रहना पड़ता है। नगर पंचायत के गठन के बाद अभी तक कई योजनाएं पारित की गई। लेकिन इन्हें धरातल पर लाने के लिए नगर पंचायत के अधिकारियों को सरकारी भूमि उपलब्ध कराने का आज भी इंतजार है। बावजूद अंचल कार्यालय ऐसे भूमि उपलब्ध नहीं कर पाई जिस का...