पूर्णिया, जुलाई 23 -- पूर्णिया। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा पूर्णिया जिला अंतर्गत चल रहे विभिन्न आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की लगातार समीक्षा की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण की सभी स्तरों पर पूर्व तैयारी को लेकर अपर समाहर्ता रवि राकेश की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय दल के द्वारा पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे से संबंधित मौजों में भूमि की प्रकार को चिन्हित करने हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा मौजा वार स्थलीय भ्रमण कर भूमि के किस्म को अंकित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...