गोंडा, अगस्त 19 -- तरबगंज, संवाददाता। भूमि जालसाजी के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पीड़ित जयकिशन निवासी ग्राम कुरहा थाना तरबगंज ने आरोप लगाया है कि बालमीक व उसकी पत्नी निशा देवी निवासीगण कुरहा सिंहपुर तरबगंज ने जालसाजी करके उसकी भूमि का फर्जी बैनामा जुलाई वर्ष 2023 में करवा लिया। पीड़ित की तहरीर पर तरबगंज पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही थी। मंगलवार को विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी बालमीक व और उसकी पत्नी निशा देवी को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक राहुल प्रताप सिंह कांस्टेबल अंकित राय, यशवंत यादव व म...