प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 5 -- जल शक्ति मंत्रालय, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के संयुक्त सचिव/नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि धन धान्य कृषि योजना में पर्याप्त कन्वर्जन संभव है। अधिकारी किसानों को भूमि की गुणवत्ता के सापेक्ष फसलों का चयन करने के लिए प्रेरित करें। समीक्षा के बाद उन्होंने विकास खंड संडवा चन्द्रिका की ग्राम पंचायत अधारपुर में आंवला फसल की गुणवत्ता देखी और किसानों से बातचीत की। समीक्षा बैठक में संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार ने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान तैयार करने के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की और जरूरी निर्देश दिया। उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कह...