लातेहार, मार्च 12 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। पथ निर्माण कार्य में अधिग्रहित किये गये भूमि का मुआवजा नहीं मिलने के विरोध में ग्रामीणों ने दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया। महुआडांड़ प्रखंड के हामी पंचायत में मंगलवार की सुबह मुआवजे की मांग को लेकर रैयतों ने सड़क जाम कर दिया था। सड़क जाम दो घंटे तक रहा। सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वाशन बाद जाम को हटाया। ग्रामीणों का कहना है कि पथ निर्माण विभाग के द्वारा 65 करोड़ की लागत से हामी मोड़ से ओरसा होते हुए छतीसगढ़ सीमा तक 13.5 किमी पथ निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस सड़क निर्माण में लगभग 200 रैयतों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। पिछले दो साल से मुआवजा भुगतान को लेकर रैयतों को केवल आश्वासन दिया जा रहा है। असनारी गांव के ग्राम प्रधान, मिल्यानुष लकड़ा, मेढ़ारी के ग्राम प्रधान केशवर महतो ...