देवरिया, नवम्बर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। 0.36 हेक्टेयर भूमि कम हो जाने से सलेमपुर तहसील के बरसीपार गांव में आरक्षित वन क्षेत्र के विकसित होने का काम अधर में लटक गया है। बीते 10 वर्षों से वन विभाग कम पड़ी भूमि के लिए राजस्व विभाग को दर्जनों बार पत्र लिख चुका है, लेकिन कर्मचारियों की उदासीनता के चलते अभी तक भूमि नहीं मिल पाई। वर्ष 2013 से वन विभाग सलेमपुर के बरसीपार गांव में आरक्षित वन क्षेत्र विकसित करने की प्रक्रिया में जुटा है। इसके लिए साढ़े चार हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गई है। उम्मीद जगी कि आरक्षित वन क्षेत्र विकसित हो जाने के बाद वनावरण को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही छोटे-मोटे वन्य जीव-जन्तुओं की सुरक्षा के साथ-साथ दुर्लभ प्रजाति के पौधों को भी विकसित किया जा सकेगा। इधर आरक्षित वन क्षेत्र के आस-पास कुछ काश्ताकारों की जमीन पड़ गई। इसके क...