देवरिया, मार्च 1 -- देवरिया, हिंदुस्तान टीम। औद्योगिक क्षेत्र उसरा बाजार में पुलिस चौकी निर्माण को लेकर अधिकारियों की सख्ती अब बढ़ने लगी है। शुक्रवार को एसपी विक्रांत वीर ने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि अगर भूमि औद्योगिक क्षेत्र में कम है तो पुलिस चौकी को मल्टी स्टोरी ही बना दिया जाए। लेकिन जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा किया जाए। जिले मेंकानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए 36 पुलिस चौकियां खोली गई हैं। इसमें से छह पुलिस चौकियों को शासन स्तर से मंजूरी मिली है। इसमें सलेमपुर कोतवाली में चल रही महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी, लार थाने की खरवनिया पुलिस चौकी, सलेमपुर की मझौलीराज पुलिस चौकी, सुरौली थाने की उसरा बाजार पुलिस चौकी, तरकुलवा की गढ़रामपुर ...