गोरखपुर, सितम्बर 18 -- सहजनवां, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा पुलिस ने भूमि पर अवैध कब्जा के मामले में कानूनगो, तीन लेखपाल, लेखपाल के मुंशी और जमीन के ब्रोकर के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। यह मुकदमा सीजीएम कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद से सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। गीडा थाना क्षेत्र के हरैया निवासी जलालुद्दीन ने सीजीएम कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया कि गांव के बाहर भूमि है, जिस पर चकमार्ग ग्राम सभा की तरफ से बना है। विवाद के एक बाद पैमाइश हुई और सबकी सहमति से फील्ड बुक भी बन गया। इसके कुछ दिनों बाद जमीन के ब्रोकर के साथ कानूनगो, तीन लेखपाल, लेखपाल के मुंशी आए और चकमार्ग को नुकसान कर दूसरे को जमीन देने लगे। विरोध करने पर मारपीट भी किए और असलहा लहराने लगे। अधिक संख्या में ग्रामीणों के इक्क...