गंगापार, मई 1 -- नवाबगंज थाना क्षेत्र के उल्दा गांव में बुधवार को दबंगों ने जबरन जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। विरोध पर दबंगों ने लाठी डंडा व सरिया से मारपीट कर आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया। घटना को लेकर भुक्तभोगी ने आरोपियों के विरुद्ध नवाबगंज थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग किया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के उल्दा गांव निवासी एक दबंग युवक अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर बुधवार को लाठी डंडा व सरिया आदि लेकर मुन्ना लाल की जमीन पर मिट्टी डालकर कब्जा करने लगा। मामले की जानकारी होने पर मुन्ना लाल व उनके परिजनों ने विरोध किया तो दबंगों ने भुक्तभोगी मुन्ना लाल पटेल व उनके परिजनों को मारपीट करते हुए लहूलुहान कर दिया। सूचना पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए कौड़िहार सीएचसी भेजा। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख घायलों क...