कौशाम्बी, मई 15 -- सरायअकिल के युसुफपुर गांव में रविवार को भूमि विवाद में दबंगों ने हमला कर दिया था। कब्जे का विरोध कर रहे लोगों को बंदूक के बट से पीटा गया था। पीड़ित की तहरीर पर 13 नामजद समेत 25 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। युसूफपुर गांव निवासी कफील अहमद ने बताया कि वर्ष 2008 में उसने गांव की सगी बहने कुमारी शानू, कुमारी साहिबा, परवीन और नसरीन से खेत का बैनामा कराया था। तभी वह उस भूमि पर दाखिल और काबिज है। आरोप है कि 16 साल बाद जालसाजी कर फर्जी दस्तावेज बनाकर अदालत में वाद दाखिल कर दिया। अदालत से राहत न मिलने पर 13 जून वर्ष 2024 को खिजिरपुर कैलई गांव निवासी धर्मेंद्र पांडेय और प्रयागराज के मादपुर गांव निवासी अधिवक्ता गोपाल शुक्ला के नाम एग्रीमेंट कर दिया। आरोप है कि धर्मेंद्र पांडेय और गोपाल शुक्ला असलहे से लैस होकर अपने दो दर्ज...