कौशाम्बी, जनवरी 24 -- मंझनपुर, संवाददाता। नगर पंचायत सिराथू के वार्ड नंबर नौ निवासी विनीत कुमार पांडेय ने बताया कि मोहल्ले में ही उनकी जमीन है। शुक्रवार को पड़ोसी राजकुमार उर्फ राज इसमें कब्जा कर लिया था। विरोध पर बेटे शनि, पिता राजकरन व परिवार के संदीप पुत्र पितई के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने किसी तरह जान बचाई। सैनी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। घायल का मेडिकल भी करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...