बाराबंकी, नवम्बर 2 -- बाराबंकी। रबी फसलों की बुवाई का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में फसलों को कीटाणुमुक्त और रोग मुक्त रखने के लिए जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किसानों को बीज और भूमि संशोधन करने के लिए जागरुक किया। कहा कि ब्लॉक मुख्यालयों पर संचालित कृषि रक्षा इकाइयों पर बीज व रसायन किसानों को अनुदान पर मिल रहे हैं। किसी किसान को कोई दिक्कत या परेशानी हो वह कृषि रक्षा इकाइयों पर कर्मचारियों से परामर्श भी ले सकते हैं। पीपीओ विजय कुमार ने कहा कि जिले के सभी 15 ब्लॉकों की इकाइयों पर कृषि रक्षा रसायनों की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता है। फसलों को रोगों तथा कीटों से बचाव के लिए कृषि रक्षा रसायनों पर 50 प्रतिशत अनुदान तथा बीज शोधन व भूमि शोधन बायो पेस्टिीसाइड 75 प्रतिशत अनुदान पर कृषकों को वितरित किया जाना है। अनुदान प्राप्त करने के लिए कृषकों को निर...