भभुआ, दिसम्बर 30 -- एंबुलेंस सेवा में गुणवत्ता व सुलभ तरीके से उपलब्ध कराने का दिया निर्देश जिला परिषद सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन के पटल पर रखा (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित मुंडेश्वरी सभागार भवन में मंगलवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक हुई। अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह ने की। जिले के सर्वांगीण विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान प्रगति की समीक्षा और योजनाओं को अच्छे से सफल क्रियान्वयन को लेकर चर्चा हुई। अध्यक्ष ने जिले में चल रहीं योजनाओं की विभागवार समीक्षा की और भूमि अर्जन और राजस्व से जुड़े मामलों में तेजी लाने के निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में स्वास्थ्य सेवा ससमय लोगों तक पहुंचाने पर बल दिया गया। उन्होंने एम्बुलेंस सेवा को गुणवत्तापूर्ण एवं लोगों तक सुलभ ढंग से ...