जमुई, अगस्त 11 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता आगामी 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले राजस्व महाअभियान 2025 को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए गांव-गांव प्रचार-प्रसार किया जाएगा। सघन प्रचार के लिए सभी प्रखंडों हेतु अलग-अलग विशेष प्रचार रथ को रवाना किया जा रहा है। यह बातें डीएम श्री नवीन ने रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर से विशेष प्रचार रथ को हरी झंडी दिखकर रवाना करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा संचालित महाअभियान में भूमि अभिलेखों में त्रुटि सुधार , नामांतरण , बंटवारा तथा अन्य राजस्व संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। नामित अभियान लोगों को उनके पंचायत स्तर पर ही उन्हें राजस्व सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। श्री नवीन ने आमजनों से आग्रह करते हुए कहा कि वे निर्धारित...