औरंगाबाद, अगस्त 13 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। राजस्व महाअभियान को लेकर दाउदनगर प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दाउदनगर के सीओ शैलेंद्र कुमार यादव ने राजस्व अधिकारी रोहित कुमार, पीओ रोहित कुमार सहित अन्य कर्मियों की उपस्थिति में अभियान की रूपरेखा पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि अभिलेख को अद्यतन एवं शुद्ध करना है। सीओ ने कहा कि इस अवधि में डिजिटलीकृत भूमि अभिलेख जमाबंदी में मौजूद अशुद्धियों का समाधान किया जाएगा। साथ ही विरासत या बंटवारे से संबंधित नामांतरण के आवेदनों को हल्का शिविर में प्राप्त कर शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा। इस पहल के तहत ऑनलाइन दाखिल-खारिज और ऑनलाइन परिमार्जन जैसी सुविधाएं भी उपलब्...