सहारनपुर, मई 11 -- गंगोह हाईवे में आई कृषि भूमि की एवज में किसान को मिले रुपये में से डेढ़ गुणा करने का झांसा देकर तीस लाख की ठगी करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है। एसएसपी के आदेश पर मोहल्ला छता गंगोह निवासी विजय सिंह पुत्र सोहन द्वारा दर्ज कराये मुकदमे में कहा कि हाईवे आई जमीन के अधिग्रहण में सरकार ने उसे 34 लाख 50 हजार का भुगतान किया था। जिनपर आरोपियों की निगाह थी, उसके पडौसी के यहां इनका आना जाना था। इन्होंने व्यापार में लगाकर पैसा डेढ़ गुणा करने का वायदा करके उससे 30 लाख ठग लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने एसएएसपी का दरवाजा खटखटाया और तहरीर देकर पूरी बात बताकर पैसा वापस कराने की गुहार लगाई। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर कोतवाली गंगोह में एक महिला सहित सात के खिलाफ भादसं की धाराओं 420/4...