पूर्णिया, जुलाई 6 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। भूटहा मोड़ से पूर्णिया सिटी काली मंदिर के पास मुख्य सड़क को जोड़ने के लिए बायपास निर्माण को लेकर सरकारी कवायद तेज हो गयी है। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा जिला में आधारभूत संरचनाओं के त्वरित निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु लगातार स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं वरीय पदाधिकारियों को दिया गया है। मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए महत्वपूर्ण घोषणा के क्रियान्वयन के क्रम में अपर समाहर्ता पूर्णिया रवि राकेश की अध्यक्षता में छः सदस्यीय दल के द्वारा शनिवार को भूटहा मोड़ से पूर्णिया सिटी काली मंदिर के पास मुख्य सड़क तक निर्माण होने वाली बायपास सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण से पूर्व भूमि की प्रकृति की स्थलीय जांच की गई। जांच दल द्वारा भूमि की प्रकृति संबं...