भागलपुर, फरवरी 17 -- अंतीचक के नया टोला टीकर प्राथमिक विद्यालय में विक्रमशिला किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर किसान भगवान झा की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए अधिग्रहण किए जाने वाले मौजा मलकपुर और अंतीचक के किसानों ने भाग लिया। किसानों ने यह निर्णय लिया कि भूमि अधिग्रहण के पूर्व सरकार किसानों के साथ बैठक कर वार्ता करें, साथ ही लिखित समझौता करें। किसानों की समस्या का समाधान स्थल पर शिविर लगाकर करते हुए उचित मुआवजा का प्रावधान तय करें। किसानों के पेड़ का सौ साल का कीमत जोड़कर मुआवजा दी जाए। किसानों के लिए मुफ्त बिजली, पानी और इलाज की व्यवस्था करें। पुरातत्व विभाग ने जमीन लेकर जंगल लगा दिया, उसपर संग्रालय बनवाया जाय आदि शामिल है। बैठक में समिति के अध्यक्ष महेंद्र मंडल, सचिव अरविंद कुशवाहा, मुनेश्वर ठा...