औरंगाबाद, नवम्बर 22 -- राजस्व संबंधित कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक शनिवार को औरंगाबाद कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने की। बैठक के प्रारंभ में डीएम के द्वारा गैरमजरुआ मालिक भूमि के रैयतीकरण से संबंधित जिला के सभी अंचलों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन का विस्तृत अवलोकन किया गया। भारतमाला परियोजना, स्टेट हाइवे-101, नेशनल हाइवे-98, नेशनल हाइवे-2 एवं रेल विकास निगम लिमिटेड अंतर्गत भेजे गए अभिलेखों की समीक्षा में पाया गया कि कुल 756 अभिलेख (92.39 एकड़) में से 682 अभिलेख (86.07 एकड़) का निष्पादन किया जा चुका है। शेष अभिलेखों का निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु संबंधित सीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उत्तर कोयल नहर जलाशय परियोजना से जुड़े भूमि रैयतीकरण से संबंधित प्रतिवेदन पर विचार किया गया। देव, ...