नोएडा, अप्रैल 16 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अब किसानों को सात प्रतिशत आबादी भूखंड के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। किसानों को बैनामे के साथ ही प्लॉट का आरक्षण पत्र दिया जाएगा। भूखंड का क्षेत्रफल और लोकेशन के बारे में ही उसी समय पता चल सकेगा। जमीन लेने के बाद 90 दिन के अंदर भूखंड का आवंटन पत्र मिलेगा और आठ माह में प्राधिकरण यहां विकास कार्य करा कर कब्जा देगा। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में विकास परियोजनाओं के लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण होता है। अधिग्रहण व जमीन खरीद पर किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा व सात प्रतिशत आबादी भूखंड का प्रावधान है। अभी तक आबादी भूखंड आवंटन की प्रक्रिया काफी कठिन और लंबी थी, जिसके चलते अधिकांश किसानों को दस वर्षों के बाद भी भूखंड नहीं मिल पाया है। प्रक्र...