मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरनगर। उप्र आवास विकास परिषद मेरठ द्वारा जानसठ रोड पर गृहस्थान योजना-3 आवासीय कॉलोनी विकसित करने की योजना बनाई गई है। वहीं शेरनगर, बिलासपुर सहित छह गांवों के किसानों ने आवास विकास आयुक्त भूमि अर्जन लखनऊ को पत्र प्रेषित किया है। इसमें भूमि अधिग्रहण की आड में लैंड पुलिंग का आरोप लगाते हुए किसानों को जारी धारा 29 के नोटिस के विरूद्ध भूमि देने को लेकर अपनी असहमति एवं आपत्ति जताई है। साथ ही अधिशासी अभियंता आवास विकास परिषद मेरठ को भी अवगत कराया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश विकास परिषद ने स्थानीय जानसठ रोड पर भूमि विकास एवं गृहस्थाना योजना-3 के तहत शेरनगर, बिलासपुर,धन्धेडा सहित छह गांवों के किसानों से भूमि अधिग्रहण की योजना बनाई थी। इसके तहत किसानों को धारा 29 के तहत नोटिस भी जारी किया था, लेकिन अब भूमि अधिग्रहण क...