अयोध्या, अगस्त 18 -- भदरसा संवाददाता। सदर तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गावों के सैकड़ों ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री पवन पांडेय की अगुवाई में सांसद अवधेश प्रसाद से मुलाकात कर अपनी व्यथा बताई और मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि सिक्स लेन सड़क के नाम पर पहले तो उनकी सैकड़ों बीघा जमीनी ले गई अब मकान को जबरन लिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले सिक्स लेन इधर से प्रस्तावित नहीं था सिक्स लेन गांव के दूसरे तरफ से प्रस्तावित था। अब विकास खण्ड मसौधा क्षेत्र के भदोखर,गोसाई का पुरवा, जिलौदीपुर,कासिमपुर, बिरौली,महमूदपुर,नया का पुरवा, झंडहा का पुरवा,शहजाद का पुरवा गांव के लोगों का मकान भी इसकी जद में आ रहा है। सांसद अवधेश प्रसाद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि किसी भी ग्रामीण व किसान की एक इंच भी जमीन किसी भी कीमत पर ...