चंदौली, जून 16 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड के मिल्कीपुर, ताहिरपुर और मिर्जापुर जिले के रसूलागंज और छोटा मिर्जापुर गांवों में प्रस्तावित बंदरगाह विस्तारीकरण और फ्रेट विलेज परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का ग्रामीणों का विरोध लगातार जारी है। बीते शनिवार की देर शाम ग्रामीणों ने जन पंचायत आयोजित कर अपनी नाराजगी जाहिर की और परियोजना को रद्द करने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि इन गांवों की करीब 60 फीसदी आबादी माझी समाज से है, जो मछली पकड़ने और नाव संचालन से अपनी आजीविका चलाते है। यदि भूमि अधिग्रहण हुआ तो उनकी आजीविका छिन जाएगी और उनका परिवार भीख मांगने की स्थिति में आ जाएगा। कहा कि किसी भी कीमत पर वे अपनी जमीन बंदरगाह या फ्रेट विलेज के लिए नहीं देंगे। जन पंचायत में ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और परियोजना को...