हल्द्वानी, दिसम्बर 21 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। काठगोदाम से नैनीताल तक राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए रविवार को संयुक्त विभागीय टीम ने निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी वित्त शैलेंद्र नेगी के नेतृत्व में किए गए निरीक्षण में परियोजना के तहत किए जा रहे सर्वे की जानकारी ली गई। बताया कि सर्वे के माध्यम से अधिग्रहित होने वाली जमीनों का प्रतिकर निर्धारित कर संबंधित विभाग और लोगों को भुगतान किया जाएगा। इसके लिए एडीए ने अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक अभियंता एनएच प्रमोद सुयाल, तहसीलदार नैनीताल अक्षय भट्ट, सहित राजस्व, वन और उद्यान विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...