हाथरस, सितम्बर 28 -- सादाबाद। भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह के बैनरतले शनिवार को गांव नौगांव में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में आगरा से अलीगढ़ तक बन रहे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के भूमि अधिग्रहण के मुआवजे में असमानता व अन्य कई मुद्दों को लेकर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर हुंकार भरी गई। मौके पर पहुंचे एसडीएम मनीष चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा कर समस्याओं के समाधान की मांग की गई। भाकियू चौ. चरण सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने ज्ञापन में मांग की कि आगरा से अलीगढ़ तक बन रहे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसव की जद में आ रहे किसानों को उनकी जमीन का एक समान मुआवजा दिया जाना आवश्यक है। भूमि अधिग्रहण एक्ट 2013 के अन्तर्गत किसानों की जमीन का मुआवजा सर्किल रेट या मार्केट रेट के हिसाब से किसानों को सहमत कर दिया जाना...